सामने आई अमेरिका के अफगानिस्तान से बाहर जाने की सबसे बड़ी वजह

ये खुलासा अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने किया है। ब्लिंकन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उस फैसले का समर्थन किया है

Update: 2021-04-20 04:03 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका ने अफगानिस्तान में सबसे लंबे समय तक चली जंग से अब बाहर जाने की घोषणा कर दी है। सितंबर 2021 तक अमेरिका की सारी फौज अफगानिस्तान से बाहर चली जाएगी। अब तक इसको लेकर कोई ठोस कारण सामने नहीं आया था, लेकिन अब इसकी बड़ी वजह का खुलासा हो गया है। ये खुलासा अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने किया है। ब्लिंकन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उस फैसले का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान से अपनी फौज को बाहर निकालने के लिए सितंबर 2021 की समय सीमा तय की है। उन्होंने कहा कि ये बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब अमेरिका अफगानिस्तान से हटकर दूसरी जगहों पर पूरा फोकस करना चाहता है।

अफगानिस्तान से बाहर आने के बाद जिन जगहों पर अमेरिका का फोकस होगा उसमें दक्षिण चीन सागर शामिल है। इसके अलावा वैश्विक कोरोना महामारी भी है। पिछले कई माह से अमेरिका कोरोना महामारी से बुरी तरह से त्रस्त है। पिछले कई माह से वो लगातार विश्व में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के मामलों की सूची में नंबर वन है।




 


Tags:    

Similar News