लालू-राबड़ी के शासनकाल को लेकर तेजस्वी यादव ने मांगी माफी
बिहार में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कवायद चल रही है।
पटना । जनप्रतिनिधि सत्ता में आने के लिए क्या नहीं करते हैं. फिर वह चाहे जनता के सामने बड़े-बड़े वादे करने हों या फिर अपनी पुरानी गलती माननी पड़े. कुछ ऐसी ही तस्वीर बिहार में देखने को मिल रही है. दरअसल, इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं. क्योंकि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी की लगातार दूसरी बार करिशमाई जीत ने विपक्ष को एकदम निराश कर दिया था. लेकिन दिल्ली में मिली बीजेपी की हार ने एक बार फिर से विरोधियों को बीजेपी पर निशाना साधने का मौका दिया था।
इस बीच, एक बार फिर से विपक्षी दलों को बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर आस जगी है और इसी को लेकर बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कवायद चल रही है. ऐसे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सत्ता में वापसी की कवायद में हरसंभव प्रयास करने में जुटे हैं।
इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने कहा, ठीक है 15 साल हम लोग सत्ता में रहे. पर हम तब सरकार नहीं थे, हम तो छोटे थे. पर इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि, लालू जी ने सामाजिक न्याय नहीं किया. उन 15 सालों में हमसे कोई भूल हुई हो तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं।