मिसाइल हमले में सीरियाई सैनिक की मौत

इससे पहले आठ अक्टूबर को होम्स के ग्रामीण इलाकों में टी -4 एयरबेस को लक्षित कर हमला किया गया था।;

Update: 2021-10-14 04:53 GMT
मिसाइल हमले में सीरियाई सैनिक की मौत
  • whatsapp icon

दमिश्क। सीरिया में होम्स प्रांत के पलमायरा क्षेत्र में इजरायली मिसाइल हमले में एक सीरियाई सैनिक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। सीरियाई समाचार एजेंसी सना ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

सना ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि बुधवार रात इजरायल के युद्धक विमानों ने दक्षिणी सीरिया में संचार टावर और आसपास के कुछ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुये मिसाइलें दागीं।

इस महीने सीरिया को निशाना बनाकर किया गया यह दूसरा इजरायली हमला है। इससे पहले आठ अक्टूबर को होम्स के ग्रामीण इलाकों में टी -4 एयरबेस को लक्षित कर हमला किया गया था।


वार्ता 

Tags:    

Similar News