आत्मघाती हमलों से दहली इराक की राजधानी, 7 मरे, 30 घायल

आत्मघातियों ने अलग-अलग समय पर दो विस्फोट करते हुए राजधानी को दहला दिया। इन विस्फोटों में सात लोगों की मौत हो गई

Update: 2021-01-21 12:31 GMT

बगदाद। आत्मघातियों ने अलग-अलग समय पर दो विस्फोट करते हुए राजधानी को दहला दिया। इन विस्फोटों में सात लोगों की मौत हो गई और तीन दर्जन के करीब घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।  

गुरूवार को राजधानी में जब लोगों की आवाजाही चरम पर थी तो राजधानी के मध्य स्थित एक व्यवसायिक सेंटर में सिलसिलेवार दो विस्फोट हुए। जिससे सेंटर में भगदड मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस राहत दल को साथ लेकर मौके पर पहुंची और सेंटर में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। दोनों विस्फोटों में सात लोगों की मौत हो गई। तीन दर्जन के करीब लोग घायल बताये जा रहे हैं। पुलिस के तीन अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर यह जानकारी दी। इराक के सरकारी टेलीविजन ने जानकारी दी है कि दोनों ही विस्फोट आत्मघाती थे। विस्फोट में घायल हुए कई लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इन आत्मघाती विस्फोटों में काफी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।



 


Tags:    

Similar News