दामाद ने सांस को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, मचा हडकंप
तेलंगाना में हनामाकोंडा जिले के गुंडला सिंगाराम में गुरुवार को एक महिला की उसके दामाद ने गोली मारकर हत्या कर दी।;
हनमाकोंडा। तेलंगाना में हनामाकोंडा जिले के गुंडला सिंगाराम में गुरुवार को एक महिला की उसके दामाद ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान कमलम्मा के रूप में हुई है। आरोपी प्रसाद कोटापल्ली थाने में पुलिस कांस्टेबल के रूप में कार्यरत है। पिछले कुछ दिनों से दोनों के वित्तीय मामलों को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर आज उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसी दौरान प्रसाद ने अपना आपा खो दिया और अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कमलम्मा को गोली मार दी, जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। घटना के बाद वह मौके से भाग गया। रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए वारंगल के एमजीएम अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच जारी है।