दिल दहला देने वाला हादसा- उड़ान भरने के बाद घर में जा घुसा विमान

उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान सीधा घर के भीतर जाग घुसा।;

Update: 2025-03-30 05:07 GMT

नई दिल्ली। महाशक्ति कहे जाने वाले देश अमेरिका में एक बार फिर से हुए विमान हादसे सभी को बुरी तरह से सकते में डाल दिया है। उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान सीधा घर के भीतर जाग घुसा। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत होना बताई गई है।

अमेरिका में मेनियापोलिस के उपनगर ब्रुकलिन पार्क में हुई दिल दहलाने वाली बड़ी घटना में आयोवा से उड़ान भरने के बाद मिनेसोटा जा रहा एक छोटा विमान दुर्घटना का शिकार होते हुए एक घर के भीतर जा घुसा।

ब्रुकलिन पार्क के प्रवक्ता रिसिकत अदेसाओगुन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि हादसे के अंतर्गत उड़ान भरने के बाद घर में घुसे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से मकान में रहने वाले लोगों को कोई चोट नहीं आई है। लेकिन पूरा मकान जलकर राख हो गया है।

उधर संघीय उड्डयन प्रशासन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि एक इंजन वाले सोकाटा TBM- 7 विमान में हादसे के समय कितने लोग सवार थे।Full View

Tags:    

Similar News