कोरोना वायरस के खिलाफ शाहरुख़ ख़ान का पैग़ाम
शाहरुख़ ख़ान ने प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की पहल “जनता कर्फ्यू” की हिमायत की।
बॉलीवुड । कोरोनावायरस के खिलाफ बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने एहतियात बरतने की सलाह दी है।
सुपरस्टार शाहरुख खान ने ट्विटर पर दो वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वोह हमवतनों को भीड़ वाली जगह न जाने और घर में ही वक्त बिताने को कह रहे हैं।
किंग खान ने ट्विटर में अपील करते हुए लिखा है, "हम सभी को अपना काम करना चाहिए और हमारे लिए काम कर रहे अफसरों की हिमायत करनी चाहिए।"
बादशाह खान ने प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू की हिमायत भी की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा
It's imp 2 reduce social interaction 2 minimum. Self Quarantine.The idea of #JanataCurfew on Sunday is a means to this end & we should continue this concept at a personal level as much as we can & more.We need to 'slow down time' to arrest the virus spread. Be safe & healthy all. https://t.co/MhC86Zvqg0
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 20, 2020