वरिष्ठ यमनी सुरक्षा अधिकारी संदिग्ध अल-कायदा हमले में मारा गया
स्पष्ट किया कि हमले के परिणामस्वरूप कर्नल रबीध और उनके दो अंगरक्षकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
अदन। यमन के सरकार समर्थक सुरक्षा बलों के एक उच्च पदस्थ अधिकारी की रविवार को देश के दक्षिणी प्रांत अबयान में अल-कायदा आतंकवादी समूह ने घात लगाकर हत्या कर दी गई। एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्थानीय सैन्य अधिकारी ने गुमनाम रहने की शर्त पर कहा कि अबयान प्रांत के मुदियाह जिले में सुरक्षा बेल्ट बलों के कमांडर कर्नल हुसैन रबिध को अल-कायदा के बंदूकधारियों द्वारा किए गए एक सशस्त्र हमले में निशाना बनाया गया था।
उन्होंने स्पष्ट किया कि हमले के परिणामस्वरूप कर्नल रबीध और उनके दो अंगरक्षकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।