आग का गोला बनी स्कूल बस- 25 स्टूडेंट की जिंदा जलकर मौत- 16 हॉस्पिटल...

गाड़ी में आग लगने की साफ-साफ वजह अभी सामने नहीं आई है।

Update: 2024-10-01 10:03 GMT

बैंकॉक। बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस अचानक से आग का गोला बन गई। सड़क पर धूं धूं करके जल रही बस में सवार 25 स्टूडेंट की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची राहत टीमों ने 16 स्टूडेंट को जलती गाड़ी से बाहर निकालकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गाड़ी में आग लगने की साफ-साफ वजह अभी सामने नहीं आई है।

मंगलवार को बैंकाक के खून खोट इलाके में दोपहर के समय हुए एक बड़े हादसे में स्कूली बच्चों को ट्रिप से लेकर लौट रही बस अचानक से आज का गोला बन गई। देखते ही देखते बस धूं धूं करके जलने लगी, जिससे गाड़ी में सवार 3 वर्ष से लेकर 15 साल की उम्र तक के बच्चों के साथ भीतर बैठे पांच टीचरों में बुरी तरह से चीख पुकार और अफरातफरी मच गई।Full View

सड़क पर धूं धूं करके जल रही स्कूल बस के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई, जिस समय तक फायर ब्रिगेड और पुलिस एवं प्रशासन की राहत टीमें मौके पर पहुंची, उस समय तक 25 स्टूडेंट आग की चपेट में आकर मौत का निवाला बन चुके थे।

मौके पर पहुंची राहत टीमों ने 16 लोगों को जलती गाड़ी से निकालकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। आग लगने की साफ-साफ वजह फिलहाल अभी सामने नहीं आई है, परंतु चश्मदीदों का कहना है कि बस का टायर फटने से स्कूली गाड़ी में आग लगी है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News