यूक्रेन में स्कूल - यूनिवर्सिटी पर भी रूस का मिसाइल से हमला

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में आठवें दिन जारी जंग में रूस भारी पड़ता दिखाई दे रहा है

Update: 2022-03-03 06:21 GMT

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में आठवें दिन जारी जंग में रूस भारी पड़ता दिखाई दे रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग में रूस ने यूक्रेन पर जबरदस्त हमला बोला हुआ है। यूक्रेन के शहर खेरसन पर  रूस के कब्जे की खबर आ रही है। रूस की सेना ने यूक्रेन के शहर सुमी में एक यूनिवर्सिटी पर तथा खारकीव में 3 स्कूलों पर मिसाइल से हमला किया है।

रूस का सीधा मकसद यूक्रेन की राजधानी कीव पर जल्दी से कब्जा करने का है । इसी कड़ी में रूस कीव शहर के चारों तरफ घेराबंदी किए हुए हैं । अभी अभी खबर सामने आ रही है कि यूक्रेन के जैपोरोझी की तरफ रूस की सेना बढ़ रही है । यूक्रेन सरकार ने भी जैपोरोझी शहर के लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। इधर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन को कोई नहीं जीत सकता है।

Tags:    

Similar News