रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के खारकिव में प्रवेश किया
गृह मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशेंको ने रविवार को कहा कि रूसी सैनिक देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकिव में घुस आये हैं
कीव। यूक्रेन के गृह मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशेंको ने रविवार को कहा कि रूसी सैनिक देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकिव में घुस आये हैं।
द गार्जियन ने गेराशेंको के हवाले से कहा कि शहर के हाइड्रोपार्क इलाके सहित कई अन्य जगहों में गोलीबारी हो रही है।
उन्होंने कहा, ''रूसी के विशेष बलों का एक समूह अलेक्सेवका के माध्यम से शहर में घुस आया है।''
खारकिव क्षेत्रीय राज्य प्रशासन के अध्यक्ष ओलेग सिनेगुबोव के हवाले से कीव इंडिपेंडेंट ने कहा कि शहर के मध्य भाग सहित और भी कई अन्य इलाकों में इनकी मौजूदगी देखी गयी है।
इससे पहले रविवार तड़के रूसी सुरक्षा बलों ने खारकिव में ही एक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में विस्फोट किया है।
इस बीच, यूक्रेन के मेजर जनरल बोरिस क्रेमेनेत्स्की ने कहा है कि यूक्रेन ने लगभग 200 रूसी सैनिकों को अपने कब्जे में ले लिया है, उनमें से कुछ 19 साल से अधिक उम्र के नहीं हैं।
जनरल क्रेमेनेत्स्की ने कहा, ''हमने करीब 200 रूसी सैनिकों को अपनी हिरासत में ले लिया है। इनमें से कुछ की उम्र 19 साल से अधिक नहीं है। ये बिल्कुल भी प्रशिक्षित नहीं है, लेकिन अस्त्र-शस्त्रों से लैस हैं। हम अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के अनुसार जिनेवा कन्वेंशन के मुताबिक उनसे पेश आ रहे हैं।'' उन्होंने बताया कि पकड़े गये रूसी सैनिकों को अपने माता-पिताओं को बुलाने और उन्हें खाना-पीना देने की देने की इजाजत दी गई है।
वार्ता