रूस एवं यूक्रेन जंग-50 रूसी एवं 40 यूक्रेनी सैनिक मारे गए
लंबे तनाव के बाद रूस की ओर से आज सवेरे यूक्रेन के ऊपर किए गए हमले के बाद अभी तक यूक्रेन के 40 सैनिक मारे जा चुके हैं
नई दिल्ली। लंबे तनाव के बाद रूस की ओर से आज सवेरे यूक्रेन के ऊपर किए गए हमले के बाद अभी तक यूक्रेन के 40 सैनिक मारे जा चुके हैं। दूसरी तरफ यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उसकी जवाबी कार्यवाही में रूस के 50 सैनिक मारे गए हैं, जबकि आधा दर्जन फाइटर विमान एवं टैंक तबाह हुए हैं। रूस अब तीन तरफ से यूक्रेन के ऊपर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है।
बृहस्पतिवार को यूक्रेन के खिलाफ किए गए रूस के जंग के ऐलान के बाद रूसी आर्मी यूक्रेन के भीतर तक जा घुसी है। बताया जा रहा है कि रूस की ओर से किए गए हमले में अभी तक यूक्रेन के 40 सैनिक मारे जा चुके हैं। उधर यूक्रेन ने भी रूस के 50 सैनिकों को मारने एवं 6 फाइटर जेट तथा टैंक्स तबाह करने का दावा किया है। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने नेशनल टेलीविजन पर हमले का ऐलान करते हुए कहा था कि रूस एवं यूक्रेन के बीच यदि किसी ने भी दखल दिया तो अंजाम बहुत ही बुरा होगा। निश्चित रूप से उनका इशारा शक्तिशाली अमेरिका एवं नाटो सेनाओं की तरफ था। उनके इस ऐलान के 5 मिनट बाद ही यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई प्रांतों में ताबड़तोड़ दर्जनभर धमाके हुए। यूक्रेन की राजधानी कीव के ऊपर मिसाइलों से भी हमला किया गया।