हमास से फिर से इजरायल में दागे गये रॉकेट

हमास आतंकवादियों ने फिर से दक्षिणी इजरायल में रॉकेट दागे;

Update: 2021-05-16 14:57 GMT

गाजा। हमास आतंकवादियों ने फिर से दक्षिणी इजरायल में रॉकेट दागे। इजरायल सेना ने इसकी पुष्टि की है।

सेना यानी आईडीएफ ने ट्वीट किया,"गाजा से दक्षिणी इस्राइल में कई रॉकेट दागे जा रहे हैं।"

स्थानीय मीडिया के अनुसार, अश्कलोन में एक इमारत से रॉकेट के टकराने की खबर हैं और इसी तरह अशदोद में भी रॉकेट दागने की खबरें सामने आयी हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News