राजीव गांधी जनरल नॉलेज कंपटीशन का हुआ आयोजन

जुनैद रऊफ अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण

Update: 2020-10-19 00:48 GMT

मुजफ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद में पाल धर्मशाला में जुनैद रऊफ अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता मे राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार अनमोल कुमार को लैपटॉप तथा द्वितीय पुरस्कार इकरा परवीन को टच मोबाइल एवं तृतीय पुरस्कार पिंकी को टेबलेट पुरस्कार दिया गया।


Full View


अन्य अभ्यर्थियों को स्कूल बैग,फाइल कवर ,कॉफी मग एवं सांत्वना पुरस्कार के रुप में समस्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए कुल 100 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने पुरस्कार वितरित करते हुए सभी छात्र एवं छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब देश के भविष्य है आगे देश को आप सबको ही संभालना है इसलिए मेहनत से पढ़ें तथा ऐसी प्रतियोगिताओं में भागीदारी करें । इससे आप का दिमाग विस्तृत एवं विकसित होगा तथा राष्ट्रीय विकसित मस्तिष्क होगा शहर अध्यक्ष ने राजीव गांधी के प्रधान व्यक्तित्व काल की योजनाएं बताई युवाओं को मत देने के अधिकार ,पंचायती राज, ग्राम स्वराज आदि के बारे में विचार व्यक्त किए।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी सत्य संयम बुरहान सैनी के द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।कार्यक्रम का संचालन डॉ मतलूब अली ने किया।

कार्यक्रम में तारिक़ कुरैशी पूर्व जिलाध्यक्ष, सतीश गर्ग पूर्व शहर अध्यक्ष,इसरार सैफी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक, राहुल भारद्वाज जिलाध्यक्ष सेवादल, ज़फ़र महमूद पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक,सलीम अहमद अंसारी सभासद शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक, मुकेश चौहान शहर अध्यक्ष सेवादल,अहसन जमीर,अजय चौधरी, अनीता ठाकुर, धीरज महेश्वरी, राजेंद्र पाल (बिल्लू),पं प्रहलाद कौशिक, काजी सुल्तान, इकराम पहलवान, कमल मित्तल,अब्दुल्ला काजी, रिजवान, नवनीत सिंघल,रीना जैन,शारिक चौहान,नफीस,यश बंसल, शंशाक पाल आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News