PSLV-C51 अमेजोनिया मिशन के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू

पीएसएलवी अमेजोनिया मिशन के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है रविवार सुबह इसे अंतरिक्ष के लिए रवाना किया जायेगा

Update: 2021-02-27 09:02 GMT

चेन्नई । देश के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) अमेजोनिया मिशन के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है तथा रविवार की सुबह इसे अंतरिक्ष के लिए रवाना किया जायेगा।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यह जानकारी दी।

इसराे के मुताबिक के पीएसएलवी-सी51 राकेट के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है तथा कल सुबह 10.24 बजे इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक लांच पैड के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा। पीएसएलवी-सी51 के साथ 637 किलो वजनीय ब्राजील के उपग्रह अमेजोनिया-1 सहित 18 अन्य राकेट भी अंतरिक्ष में भेजे जा रहे हैं।

इसरो के मुताबिक 2021 में देश का यह पहला अंतरिक्ष अभियान है। पीएसएलवी रॉकेट के उड़ान की समय सीमा एक घंटा 55 मिनट और सात सेकेंड की होगी।

Tags:    

Similar News