प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों का धरना प्रदर्शन

उप राज्यपाल, सलाहकार और शिक्षा सचिव से मामले में हस्तक्षेप करने और उन बच्चों के भविष्य को बचाने की अपील

Update: 2020-10-15 13:31 GMT

श्रीनगर कश्मीर घाटी के विभिन्न निजी स्कूलाें के अभिभावक संघ ने यहां गुरुवार को स्कूल की वार्षिक फीस तथा परिवहन शुल्क माफ करने और मासिक ट्यूशन फीस में राहत देने की अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया।

अभिभावक संघ के सदस्यों ने ' नो एन्युल चार्ज ', ' नो ट्रांसपोर्ट चार्ज एंड स्टॉप हैरासिंग पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स ' के नारे वाली तख्तियां उठाकर विरोध जताया।

इस दौरान उन्होंने कहा '' जब कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर हुये लॉकडाउन के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान बंद थे ' तो अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन की ओर से परिवहन शुल्क का भुगतान करने के लिये मजबूर किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन हमारे बच्चों को अपमानित कर रहा है और रिजल्ट तथा अन्य दस्तावेज देने से पहले उन्हें फीस का भुगतान करने के लिये कहा गया है।"

अभिभावक संघ ने कहा '' कोरोना के मद्देनजर मार्च के बाद से पूरी तरह से लॉकडाउन था। इस दौरान कोई काम न होने की वजह से लोगों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ। कुछ लोगों को भुखमरी का सामना करना पड़ा। जब कोई आय ही नहीं थी तो अभिभावकों के लिये स्कूल फीस और परिवहन शुल्क का भुगतान करना कैसे संभव है। बाजार में अभी भी कोई स्थिरता नहीं है। वार्षिक फीस और परिवहन शुल्क माफी के अलावा अभिभभावकों को एक बार के बजाय किस्तों में ट्यूशन फीस का भुगतान करने की अनुमति दी जानी चाहिए, क्योंकि उनके लिये एक बार में फीस भरना संभव नहीं है। ''

अभिभावकों ने उप राज्यपाल, सलाहकार और शिक्षा सचिव से मामले में हस्तक्षेप करने और उन बच्चों के भविष्य को बचाने की अपील की है जो एक बार में ट्यूशन फीस देने की स्थिति में नहीं हैं।

Tags:    

Similar News