झंडा लेकर हिंदू मंदिर के बाहर प्रदर्शन करने वाला पुलिस वाला हुआ सस्पेंड

प्रदर्शन करने के मामले को लेकर मिल रही धमकियों के चलते अब सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मी को सुरक्षा भी दी गई है।

Update: 2024-11-05 05:31 GMT

नई दिल्ली। झंडा लेकर हिंदू मंदिर के बाहर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ की गई कार्यवाही के अंतर्गत खालिस्तान समर्थक पुलिस वाले को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रदर्शन करने के मामले को लेकर मिल रही धमकियों के चलते अब सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मी को सुरक्षा भी दी गई है।

अपनी कारगुजारी को लेकर भारत के खिलाफ समय-समय पर की जाने वाली कार्यवाहियों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले कनाडा ने खालिस्तानियों के साथ प्रदर्शन में शामिल होने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है।

सोशल मीडिया पर हिंदू मंदिर के बाहर पुलिस वाले द्वारा प्रदर्शन किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद की गई कार्रवाई के अंतर्गत ब्रैम्पटन स्थित हिंदू महासभा मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं पर हमला करते हुए प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।

माना जा रहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिंदू सभा मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं पर किए गए हमले को लेकर जाहिर की गई आपत्ति के बाद कनाडा सरकार की ओर से पील रीजनल पुलिस के अधिकारी सार्जेंट हरिंदर सोढी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

उधर निलंबित किए गए पुलिस वाले को सरकार के मुताबिक निलंबन के बाद से ही मिल रही धमकियों के चलते और सरकार की ओर से उसे सुरक्षा भी प्रदान की गई है।

Tags:    

Similar News