PM का बड़ा फैसला- गृहमंत्री को किया बर्खास्त- इन्हें मिली जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत गृह मंत्री को बर्खास्त कर दिया गया है।

Update: 2023-11-13 11:43 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत गृह मंत्री को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति नरमी दिखाने का आरोप लगाया था। विदेश मंत्री को अब गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पिछले दिनों पुलिस के ऊपर फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाने वाली गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है। प्रधानमंत्री ने देश के गृहमंत्री की जिम्मेदारी अब मौजूदा विदेश मंत्री जेम्स कली वर्ली को सौंपी है।

इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर उनकी ही कंजरेटिव पार्टी का भारी दबाव था, साथ ही विपक्ष की ओर से भी इस मामले को लेकर किये जा रहे हमले प्रधानमंत्री की परेशानी को बढ़ा रहे थे।

इस फेर बदल से पहले गृह मंत्री ब्रेवरमैन ने रविवार की शाम को अपने बयान में कहा था कि हमारे बहादुर पुलिस अधिकारी कल लंदन में प्रदर्शनकारियों की हिंसा और आक्रामकता का सामना करने के लिए सभी नागरिकों के धन्यवाद के पात्र हैं। अपनी ड्यूटी करते हुए कई अधिकारी घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा था कि प्रदर्शन के दौरान खुले तौर पर प्रयोग किए गए भड़काऊ भाषण और नारे ठीक नहीं है और यह गलत संदेश देते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News