इस देश में बढ़ सकते हैं 83 प्रतिशत तक पेट्रोल के रेट
पेट्रोलियम उत्पादों में 120 पाकिस्तानी रुपये तक की रिकॉर्ड बढ़ोतरी का सुझाव दिया है, जो शनिवार से प्रभावी होगा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इमरान खान की पीटीआई सरकार गिरने के कुछ ही दिन बाद तेल एवं गैस नियामक प्राधिकरण ने पेट्रोलियम उत्पादों में 120 पाकिस्तानी रुपये तक की रिकॉर्ड बढ़ोतरी का सुझाव दिया है, जो शनिवार से प्रभावी होगा।
तेल एवं गैस नियामक प्राधिकरण ने 83 प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़ोतरी का सुझाव पूर्ण आयात लागत, विनिमय दर हानि और अधिकतम कर वसूलने के लिए दिया। उल्लेखनीय है कि महंगाई भी इमरान खान की सरकार गिरने के कारणों में से एक थी। तेल एवं गैस नियामक प्राधिकरण और पेट्रोलियम डिवीजन में उच्च पदस्थ सूत्रों ने द डॉन को बताया कि सरकार को 15 अप्रैल को होने वाली अगले पखवाड़े की समीक्षा के लिए मूल्य वृद्धि के दो विकल्प दिये गये थे, और दोनों ही विकल्पों में अभूतपूर्व मूल्य वृद्धि होनी थी।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को यह फैसला करना है कि इमरान सरकार द्वारा 28 फरवरी को कीमतों पर लगाई गयी चार-माह यानि 30 जून तक की रोक समाप्त होगी या नहीं। जानकार सूत्रों ने द डॉन को बताया कि कीमतों पर रोक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि दोनों विकल्पों पर पीटीआई सरकार के 24 अगस्त 2020 के नीति दिशा-निर्देश के तहत काम किया गया था।
पीटीआई सरकार ने मार्च के लिए तेल विपणन कंपनियों को भुगतान हेतु 31 अरब रुपये से थोड़ा अधिक की मंजूरी दी थी, लेकिन अप्रैल के पहले पखवाड़े के लिए 34 अरब रुपये की राशि अब तक बजट में न तो स्वीकार की गई है और न ही आवंटित की गई है।