व्यक्ति ने रखी काम के लिये लड़की- फेसबुक पर जाते ही मारती है थप्पड़
सोशल मीडिया के माध्यम से तरह-तरह के मामले सामने आते रहते हैं;
नई दिल्ली। सोशल मीडिया के माध्यम से तरह-तरह के मामले सामने आते रहते हैं। एक मामला अजीबो गरीब मामला आया है। एक व्यक्ति ने कार्य करने के लिये महिला को रखा था इस महिला का काम ही कुछ अलग था। जब भी उसका बॉस फेसबुक पर जायेगा तो महिला उसको थप्पड मारेगी।
मिली जानकारी के अनुसार एक भारतीय निवासी अमेरिकी व्यक्ति ने फेसबुक की आदत से परेशान होकर एक अजीबो गरीब निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि यह मामला लगभग 9 वर्ष पुराना है लेकिन यह मामला फिर जमकर वायरल हो रहा है। इसका वीडियो खूब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सैन फ्रांसिस्को के ब्लॉगर मनीष सेठी ने एक महिला को काम पर रखा था। इस महिला कार्य यह था कि उसका बॉस जब भी फेसबुक पर जाये तो वह उसका थप्पड़ मारेगी। महिला को इस नौकरी के आठ डॉलर प्रति घंटे के मिलते थे। वह अपने बॉस मनीष सेठी के पास ही बैठी रहती थी, जब भी वह फेसबुक पर जाता था, तभी महिला अपने बॉस को थप्पड़ मारती थी। पोस्ट को शेयर करते दौरान मनीष सेठी ने केप्सन में लिखा था कि कारा नाम की महिला को कार्य पर रखने के बाद उनकी खुद की उत्पादकता 98 प्रतिशत हो गई। इस पोस्ट को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने इस वायरल पर खबर पर टिप्पणी की तो यह एक बार वायरल हो गई। जैसे ही एलन मस्क ने इस वीडियो को शेयर किया तो मनीष सेठी ने जवाब देते हुए कहा कि इस तस्वीर में यह लड़का मैं ही हूं।