हॉस्पिटल में लोग पी रहे थे टॉयलेट का पानी- अब खुली पोल

पानी के समय-समय पर जांच भी होती रहती थी लेकिन कभी इस बात की सूचना कभी नहीं दी गई कि पानी खराब है

Update: 2021-11-12 14:17 GMT

नई दिल्ली। अक्सर चिकित्सालयों में कुछ न कुछ खामियां जरूर देखने को मिलती है लेकिन कभी-कभी अस्पताल में ज्यादा खामियां होने के कारण वहां के अधिकारी आलोचनाओं के हत्थे चढ़ जाते हैं। जापान से चिकित्सालय से सम्बंधित एक मामला सामने आया है। चिकित्सालय में पानी पीने कई पाइप टॉयलेट से जुड़े हुए थे। इसका खुलासा कई दशकों बाद हुआ है।

जापान के ओसाका युनिवर्सिटी चिकित्सालय में पानी के समय-समय पर जांच भी होती रहती थी लेकिन कभी इस बात की सूचना कभी नहीं दी गई कि पानी खराब है। जब लोगों को लगा कि इसका पानी ज्यादा ही खराब आ रहा है। इसके पश्चात जब पानी की जांच कराई गई। जांच में मिला कि चिकित्सालय परिसर के पानी के नलों का कनेक्शन गलत हो रहा है। बताया जा रहा है कि पानी के पाइप टॉयलेट से जुड़े हुए थे और गलत कनेक्शन करीब तीन दशकों से है।

चिकित्सालय की ऑपनिंग वर्ष 1993 में ऑपनिंग हुई थी। मरीज पिछले करीब तीन दशकों से पीने और अन्य आवश्कताओं हेतु पानी का यूज कर रहे थे। इसका खुलासा जब हुआ तब नई बिल्डिंग बनवाने का निर्णय लिया गया है। इस मामला का खुलासा होते ही इलाके में हडकंप मच गया। पानी का खुलासा होने क बाद चिकित्सालय के निदेशक और उपाध्यक्ष कजुहिको नकातानी ने पूर्व रोगियों और स्टाफ के सदस्यों के नाम माफीनाम जारी किया है। उन्होंने माफी नामा में लिखा है कि इस बात का खेद है कि उन्नत चिकित्सा देखभाल प्र्रदान करने वाले चिकित्सालय के चलते इस तरह की घबराहट करने वाली स्थिति बन गई है। इस मामले की जांच की जा रही है।



Tags:    

Similar News