यूक्रेन में फंसे लोगों ने लगाई भारत सरकार से गुहार

भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें वहां से जल्द से जल्द निकालकर भारत बुला लिया जाये।

Update: 2022-02-24 16:08 GMT

नई दिल्ली। रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद उत्पन्न हुए हालातों को लेकर यूक्रेन में गये हुए भारत के लोग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वीडियो व पोस्ट के माध्यम से भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें वहां से जल्द से जल्द निकालकर भारत बुला लिया जाये।



सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से कुछ विद्यार्थियों ने पोस्ट व वीडियो शेयर करते हुए भारत सरकार से गुहार लगाई। वीडियो में एक विद्यार्थी कह रहा है कि मेरा नाम फैसल है और वह हापुड जिले से निवास करता है। उसका दूसरा साथी का नाम कमल सिंह, जो यूपी के बनारस से है। विद्यार्थियों ने कहा कि यहां पर स्थिति खराब होते जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें जल्द से जल्द यूक्रेन से निकाला जाये क्योंकि वहां की स्थिति खराब होती जा रही है। उनके बगल में ही सरकारी हॉस्टल है, वहां पर तीन बम गिरे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि वह बहुत डरे हुए हैं और डर के लोग यहां पर सामान खरीद रहे हैं। सभी सामान उपलब्ध नहीं है और सामान भी सोल्टेज पड़ रहा है। उन्होंने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि उन्हें वहां से जल्द से जल्द निकाल जाये। विद्यार्थी कह रहे हैं कि वह बहुत डरे हुए है और उनके घर वाले भी परेशान है, उन्हे वहां से निकाल लीजिये। इसके अलावा जनपद मुजफ्फरनगर निवासी एक लड़का अनस चौधरी भी यूक्रेन में फंसा हुआ है, जो हूजोर्ड यूनिवर्सिटी में है।

Tags:    

Similar News