घरों में ही क्रिसमस और नववर्ष मनाएं लोग,सरकार की अपील
घरों में ही क्रिसमस और नववर्ष मनाएं लोग,सरकार की अपील;
ढाका। बंगलादेश ने कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार के मद्देनजर लोगों से क्रिसमस और नए साल के आयोजन को सीमित करने और घरों में ही मनाने की अपील की है।
सरकार ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और बंगलादेश क्रिश्चियन एसोसिएशन को भी पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि कोई भी खुली सभा, बैठक, धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाना चाहिए तथा समारोह के सीमित पैमाने पर आयोजन के साथ ही स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।