डीजल पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से भड़के लोग- पेट्रोल पंप तोड़े- किया पथराव
तेल की कीमतें बढ़ने से गुस्साए लोगों ने पथराव कर पेट्रोल पंप को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है
नई दिल्ली। सरकार की ओर से डीजल, पेट्रोल एवं अन्य पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में की गई भारी भरकम बढ़ोतरी के खिलाफ पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कराची के मध्य जिले में स्थित पुरानी सब्जी मंडी के पास लगे पेट्रोल पंप के ऊपर नागरिकों द्वारा हमला कर दिया गया है। तेल की कीमतें बढ़ने से गुस्साए लोगों ने पथराव कर पेट्रोल पंप को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।
शुक्रवार को पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर कर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। हालात ऐसे हो चले हैं कि कराची के मध्य जिले में पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित पेट्रोल पंप के ऊपर नागरिकों द्वारा हमला कर दिया गया है। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने पथराव करते हुए पेट्रोल पंप को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके अलावा लरकाना में भी नागरिकों द्वारा डीजल पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
मिल रही सूचना के मुताबिक जब गुस्साए नागरिकों द्वारा लरकाना के जिन्ना बाग चौक पर टायरों में आग लगा दी गई तो स्थिति और अधिक बिगड़ गई।