लोग अपने घर में भी बच्चों को पहना रहे हैं हेलमेट- पीछे हैं यह विशेष वजह
एक मामला चीन से सामने आया है कि माता-पिता अपने बच्चों को हेलमेट पहना रहे हैं
नई दिल्ली। अक्सर अजीब-अजीब मामले सामने आते रहते हैं। एक मामला चीन से सामने आया है कि माता-पिता अपने बच्चों को हेलमेट पहना रहे हैं। इसके पीछे एक विशेष कारण है। कुछ माता-पिता द्वारा की गई यह पहल अब चीन में ट्रेडिंग में आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार चीन के कई शहरों में इन दिनों बच्चे हेलमेट में नजर आ रहे है। कुछ माता-पिता अपने बच्चों को घर में भी हेलमेट पहना जा रहे हैं। बच्चों की नामर्जी होते हुए भी उनके सिर पर हेलमेट लगाये हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह हेलमेट इसलिये लगाये जा रहे हैं कि उनके बच्चे के सिर रखेंगे। उनके माता-पिता का कहना है कि बच्चों के सिर गोल होने की वजह से वह दिखने में सुंदर लगेंगे जैसे कैप लगाते हैं और अन्य पोशाक पहनते हैं, वैसे ही बच्चों को हेलमेट लगाकर रखना चाहिए। हेलमेट पहनना कई बार बच्चों को अटपटा भी लगता है लेकिन वह अपने बच्चों को आवश्यक पहनाते हैं। कुछ लोगों की इस पहल के बाद वहां पर यह ट्रेंउ हो गया। वहां की कंपनिया बच्चों की नरम खोपड़ी को आकार देने के लिये इन हेलमेट्स को स्पेशल तरीके से बना रही है।