राजनाथ के बयान से तिलमिलाया पाक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 12 अक्टूबर को कहा था कि पाकिस्तान और चीन एक मिशन के तहत भारत के साथ सीमा विवाद पैदा कर रहे हैं

Update: 2020-10-13 13:47 GMT

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सीमा विवाद को लेकर दिए बयान पर पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 12 अक्टूबर को कहा था कि पाकिस्तान और चीन एक मिशन के तहत भारत के साथ सीमा विवाद पैदा कर रहे हैं। पाकिस्तान ने इस टिप्पणी को गैर-जरूरी और गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की टिप्पणी ये दिखाती कि उनकी सरकार पाकिस्तान को लेकर कितनी ज्यादा ऑब्सेस्ड है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान-चीन की दोस्ती के खिलाफ भारत के कथित प्रोपेगैंडा की भी आलोचना की। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि ऐसा देश जो विस्तारवादी नीति पर चल रहा है और आतंकवाद को प्रोत्साहित कर रहा है, उसका दूसरे देशों पर ऐसे आरोप लगाना हास्यास्पद है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, वैश्विक समुदाय को अंदाजा है कि आरएसएस-बीजेपी की मौकापरस्त सरकार क्षेत्र की शांति, स्थिरता और सुरक्षा को खतरे में डाल रही है। भारत खुद न केवल पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद पैदा कर रहा है बल्कि उनके शांतिपूर्ण समाधान से भी दूर भाग रहा है। पाकिस्तान ने कहा, क्षेत्र की शांति और स्थिरता को खतरे में डालने, हिंदू अतिवादियों और अखंड भारत की विचारधारा को उपकरण के तौर पर इस्तेमाल करने के बजाय भारत को अपनी गलतियां सुधारनी चाहिए।

Tags:    

Similar News