PAKISTAN जारी न करे नये पायलटों के लाइसेंस: ICAO
वह उस कथित घोटाले के मद्देनजर देश में नए पायलट लाइसेंस जारी न करें जिसमें फर्जी व्यावसायिक लाइसेंस प्राप्त लोग शामिल थे।
इस्लामाबाद। अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) ने पाकिस्तान की सरकार से कहा है कि वह उस कथित घोटाले के मद्देनजर देश में नए पायलट लाइसेंस जारी न करें जिसमें फर्जी व्यावसायिक लाइसेंस प्राप्त लोग शामिल थे।
डॉन न्यूज ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि आईसीएओ की सिफारिशें पांच नागर उड्डयन अधिकारियों और करीब 50 पायलटों से जुड़ी आपराधिक जांच शुरू होने के बाद आई हैं। इन पायलटों के फर्जी तरीके से लाइसेंस हासिल करने का मामला सामने आया था।
आईसीएओ ने कहा है कि पाकिस्तान को अपनी लाइसेंस प्रणाली में सुधार करना चाहिए और वह नये लाइसेंस जारी होने से पहले विसंगतियों को रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करे।
पाकिस्तान के विमानन मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक इस घोटाले के मद्देनजर और सरकार की ओर से सुधार के उपायों के तहत गत जुलाई से कोई नया लाइसेंस जारी नहीं किया गया है।
वार्ता