नर्स मौत का इंजेक्शन लगाकर करती थी मरीज का कत्ल- मिली यह सजा

डॉक्टर की मरीज की अपने कलां से जान बचा लेता है और जान बचाने में नर्स का भी कहीं न कहीं एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है

Update: 2021-11-12 18:30 GMT

नई दिल्ली। डॉक्टर की मरीज की अपने कलां से जान बचा लेता है और जान बचाने में नर्स का भी कहीं न कहीं एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है। लेकिन एक मामला ऐसा सामने आया है, एक नर्स ने कई मरीजों की जहर देकर उनकी जान ले ली। लंबे समय के बाद अदालत ने नर्स को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

जापान के टोक्यो स्थित योकोहामा शहर के ओगुची हॉस्पिटल में कुबोकी नाम की नर्स ने अपने पेसेंट्स को जहर दिया था। नर्स ने केवल एक पेसेंट के साथ ही नहीं बल्कि कई पेसेंट्स के साथ उन्हें जहर देकर उनकी जान ले ली थी। बताया जा रहा है कि नर्स ने यह कदम इसलिये उठाया था कि उसे पैसेंट्स की देखभाल में उन्हें काफी प्रॉब्लम हो रही थी।

वर्ष 2016 के माह सितम्बर में नर्स ने ड्रिप बैग में एंटीसेप्टिक घोल डालकर तीन मरीजो की हत्या की बात को स्वीकार किया था, जिसके बाद उनकी धीमी मौत हुई थी। जापान की योकोहामा जिला कोर्ट ने लंबे वक्त से चल रहे मुकदमे के बाद कुबोकी नर्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि नर्स को फांसी की सजा इसलिये नहीं सुनाई गई क्योंकि नर्स अपने किये को लेकर काफी दुःखी थी।

नर्स कुबोकी का कहना है कि उसने टोक्यो के पास योकोहामा शहर के ओगुची हॉस्पिटल में अपने पेसेंट्स को जहर दिया था। नर्स ने पहले अपने अपराध के बचाव में एक बार पुलिस को इसकी जानकारी दी थी कि अगर इन पेसेंट्स का दायित्व मुझ पर आ जाता है तो मैं यह नहीं कर पाती।



Tags:    

Similar News