अब एक और हिंदू मंदिर पर हुआ हमला- लिखे गए मोदी एवं भारत विरोधी नारे

कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिलकर हम कभी भी नफरत को यहां पर अपनी जड़े नहीं जमाने देंगे।;

Update: 2025-03-09 04:40 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका में चल रहे हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाओं में अब एक और वारदात को अंजाम देते हुए श्री स्वामी नारायण मंदिर पर अटैक किया गया है। इतना ही नहीं मंदिर की दीवारों पर इस दौरान भारत विरोधी संदेश भी लिखे गए हैं।

रविवार को कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स स्थित बीएपीएस श्री स्वामी नारायण मंदिर पर हमलावरों द्वारा अटैक करते हुए मंदिर की दीवारों पर भारत एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में संदेश लिखे गए हैं।

मंदिर परिसर को पवित्र करने की कोशिश के अंतर्गत हमलावरों द्वारा सनातन पर अटैक की बड़ी वारदात अंजाम दी गई है। रविवार को बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स की ओर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लिखी गई पोस्ट में कहा गया है कि मंदिर के अपमान की एक और बड़ी वारदात इस बार अमेरिका के कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में अंजाम दी गई है, लेकिन हिंदू समुदाय इस तरह की नफरत के खिलाफ एफ डटकर खड़ा हुआ है।

पोस्ट में लिखा गया है की चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिलकर हम कभी भी नफरत को यहां पर अपनी जड़े नहीं जमाने देंगे। हमारी साझा मानवता एवं आस्था इस बात को सुनिश्चित करेगी कि यहां पर हमेशा शांति और करुणा का भाव बना रहे।Full View

Tags:    

Similar News