Northern Railway ने 16 Festival Special ट्रेनों को दी मंजूरी
वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली सुपर फास्ट ए.सी. एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 23 अक्तूबर से
फरीदकोट । रेलवे ने बठिंडा -वाराणसी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन सहित सोलह अन्य ट्रेनों के संचालन को 20 अक्तूबर से मंजूरी दे दी है ।
रेलवे सूत्रों ने आज बताया कि बठिंडा- वाराणसी साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 25 अक्तूबर से 22 नवंबर तक हर रविवार को बठिंडा से रात्रि 08.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.30 बजे वाराणसी पहुँचेगी । वापसी पर यही सुपरफास्ट ट्रेन 26 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को वाराणसी से रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.50 बजे बठिंडा पहुँचेगी ।
वातानुकूलित-3 टीयर, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली वाराणसी-बठिंडा साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी का ठहराव रामपुरा फूल, बरनाला, बामला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनागर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा सुलतानपुर स्टेशनों पर होगा । इसके अलावा रेल मंत्रालय ने सोलह अन्य ट्रेनों को चलाने को भी मंजूरी दे दी है।
सूत्रों के अनुसार माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 25 अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को वैष्णों देवी कटड़ा से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 11.35 बजे वाराणसी पहुँचेगी । वापसी पर यह ट्रेन 27 अक्तूबर से 01. दिसम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.50 बजे वैष्णों देवी कटड़ा पहुँचेगी ।
वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर रूकेगी । आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी सप्ताह में तीन दिन 21 अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 08.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04.20 बजे लखनऊ पहुँचेगी । वापसी पर यह ट्रेने 22. अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार, शनिवार और सोमवार को लखनऊ से रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी।
वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली सुपर फास्ट ए.सी. एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 23 अक्तूबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को वैष्णों देवी कटड़ा से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाहन 11.15 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी । वापसी पर नई दिल्ली- वैष्णों देवी कटड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 22 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और वृहस्पतिवार को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.35 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुँचेगी ।
चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 22 अक्तूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 04.00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी । वापसी पर स्पेशल रेलगाड़ी 23 अक्तूबर से 27 नवंबर.तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.15 बजे चंडीगढ़ पहुँचेगी ।
पुणे-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 22अक्तूबर से 26नवंबर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को पुणे से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.35 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी । वापसी पर 20 अक्तूबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को हज़रत निजामुद्दीन से रात्रि 09.35 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 09.25 बजे पुणे पहुँचेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर सुपर फास्ट स्पेशल 21 अक्तूबर से 30 नवंबर तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सांय 04.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11.00 बजे भागलपुर पहुँचेगी । वापसी पर 22अक्तूबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक मंगल, वृहस्पतिवार और शनिवार को भागलपुर से दोपहर 01.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी ।
आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी सप्ताह में दो दिन चलेगी । यह 20 अक्तूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 07.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.30 बजे जोगबनी पहुँचेगी । वापसी पर 21 अक्तूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को जोगबनी से रात्रि 08.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी ।
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 04012/0411 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट रेलगाड़ी मार्ग में ग़ाज़ियाबाद, अलीगढ़ जं0, टुंडला जं0, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज जं0, मिर्जापुर, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जं0, दिलदार नगर जं0, दानापुर, पाटलीपुत्र, बेगुसराय, खगड़िया जं0, नौगछिया, कटिहार जं0, पूणिया जं0, अररिया कोर्ट और फारबिसगंज जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।