सांसदों ने असेंबली में उपाध्यक्ष के साथ की मारपीट

मजारी मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए बुलाए गए सत्र की अध्यक्षता करने सदन में पहुंचे थे

Update: 2022-04-16 12:00 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पंजाब असेंबली में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के विधायकों ने डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी के साथ मारपीट की। मजारी मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए बुलाए गए सत्र की अध्यक्षता करने सदन में पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी समाने आयी है।

जियो न्यूज के अनुसार, पंजाब प्रांत में सत्तापक्ष के विधायकों ने सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद पहले मजारी पर "लोटे" फेंके, फिर उनके बाल खींचते हुए उनके साथ मारपीट की गयी। इस घटना के बाद उपाध्यक्ष असेंबली छोड़कर वहां से चले गए।

जियो न्यूज ने बताया कि पीटीआई विधायक विधानसभा में लोटे लेकर आए और पार्टी छोड़ कर विपक्ष में शामिल होने वाले पीटीआई सांसदों पर तंज कसते हुए "लोटा, लोटा" और दलबदलू के नारे लगा रहे थे।

पंजाब प्रांत में नए मुख्यमंत्री को चुनने के लिए आज विधानसभ सत्र की शुरुआत साढ़े ग्यारह बजे होनी थी लेकिन घटना के कारण इसमें देरी हुई।

शादाब, उप्रेती

वार्ता

Tags:    

Similar News