चोरी करके गार्डन में एकत्रित की हुई थी 500 से ज्यादा साईकिल- ऐसे खुली पोल
कोई पैसे के मकसद से चोरी करते है तो कोई किसी को गिफ्ट देने के लिये चोरी करते हैं
नई दिल्ली। कोई पैसे के मकसद से चोरी करते है तो कोई किसी को गिफ्ट देने के लिये चोरी करते हैं। उक्त प्रकार के मामले सामने आते रहते हैं। एक मामला ऐसा ही इंग्लैंड से सामने आया है। व्यक्ति काफी दिनों से साईकिल चोरी करके अपने गार्डन में एकत्रित कर रहा था। जब पुलिस ने छापेमारी की तो बाद में आरोपी ने कुछ और ही बताया।
मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति साईकिल चुराता है और उसके विरूद्ध कोई ऐसा सबूत भी नही है, जो उसक खिलाफ एक्शन लिया जा सके। इसके बाद पुलिस एक्टिव मोड में आई और एक टीम का गठन किया। इसके बाद गूगल अर्थ कैमरे की सहायत से व्यक्ति को घर के पीछे गार्डन में देखा तो उसकी सारी पोल खुल गई। इस व्यक्ति के गार्डन में साईकिल ही साईकिल नजर आ रही थी। यह सारी साईकिले इस व्यक्ति ने चोरी करके एकत्रित की हुई थी। पुलिस ने गार्डन में पहुंचकर छापेमारी करते हुए सारी साईकिलों को अपने कब्जे में ले लिया। गिनती करने पर पता चला कि व्यक्ति के गार्डन में 500 से अधिक साईकिलें बरामद की गई है। जब आरोपी ने पुलिस को सफाई में बताया कि वह अफ्रीका में जरूरतमंद बच्चों के लिये साईकिल एकत्रित कर रहा है और वह जल्द ही वहां भेजने वाला है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।