कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा मामले
अब तक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 22 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं स्कॉटलैंड में 29 और वालेस में एक मामले की पुष्टि हुई है।
लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 50584 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके बाद यहां इससे अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1,03, 79,647 हो गयी है।
शुक्रवार को जारी किये गये आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस जान लेवा विषाणु से यहां 143 लोगों की मौत हुयी है। इसके बाद यहां पर कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों की 1, 45, 424 हो गयी है।
ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 22 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं स्कॉटलैंड में 29 और वालेस में एक मामले की पुष्टि हुई है।
इस बीच ब्रिटेन के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के ओमिक्रॉन वायरस से प्रभावित वैसे लोग हुए हैं, जिन्होंने वैक्सीन की कम से कम दो खुराकें ली हैं। अधिकारियों के मुताबिक देश में ओमिक्रॉन के 22 मामलों में 12 मरीज ऐसे हैं, जो पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं।