मोदी सरकार का तोहफा- अब 603 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर पर अतिरिक्त 100 रूपए की सब्सिडी देने का ऐलान किया है।
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर पर अतिरिक्त 100 रूपए की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। जिसके चलते देश की राजधानी दिल्ली में उज्जवला लाभार्थियों को मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमत 603 रुपए हो गई है।
बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों को लेकर परेशानी झेल रहे उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 100 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान किया है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को देश की राजधानी दिल्ली में मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब सब्सिडी में की गई इस बढ़ोतरी के बाद 603 रुपए हो गई है।
अभी तक उज्ज्वला लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेंडर 703 रुपए में खरीदना पड़ रहा था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 के मई महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पहली बार गैस का सिलेंडर एवं गैस का एक चूल्हा मुफ्त में दिया जाता है। अभी तक सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी दी जा रही थी। लेकिन आज हुई सौ रुपए की बढ़ोतरी के बाद सब्सिडी की राशि कुल 300 रूपए हो गई है।