लुधियाना बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार - ऐसे पकड़ा गया
लुधियाना कोर्ट में हुए बम धमाके के मास्टरमाइंड को जर्मनी से गिरफ्तार कर लिया गया है।
नई दिल्ली। लुधियाना कोर्ट में हुए बम धमाके के मास्टरमाइंड को जर्मनी से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम जसविंदर सिंह मुल्तानी बताया जा रहा है। ये मास्टरमाइंड सिख फॉर जस्टिस का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। फिलहाल जसविंदर सिंह मुल्तानी से एजेंसियां जर्मनी में पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक एजेंसी को शक है कि जसविंदर सिंह मुल्तानी भारत के कई शहरों में धमाका करने की साजिश में शामिल है। आपको बता दें कि मुल्तानी पंजाब के होशियारपुर में मुकेरिया का रहने वाला है।
गौरतलब है कि 24 दिसंबर को लुधियाना की कोर्ट में बम ब्लास्ट हुआ था। इस बम ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे। इस बम ब्लास्ट की जांच के बाद पता चला की मारे गए शख्स का नाम गगनदीप सिंह था। गगनदीप पंजाब पुलिस का बर्खास्त हवलदार और ड्रग्स स्मग्लिंग केस में आरोपी भी था। बाद में अदालत से दोषी ठहराए जाने के बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।