शादी पार्टी में गिरी बिजली-17 बारातियों की मौत
घटना करीब साढ़े बारह बजे हुई, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य झुलस गये हैं।;
ढाका। बंगलादेश में चापैनोवागंज के शिवगंज में पद्मा नदी पर एक नाव में बिजली गिरने से बुधवार को एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य झुलस गये हैं।
पुलिस ने इस आशय की जानकारी दी। घटना चारपाका में करीब साढ़े बारह बजे हुई, जब शादी समारोह के मेहमान नारायणपुर के आलमनगर से पाका नामक इलाके की ओर जा रहे थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में 17 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा भी कई अन्य लोग झुलस गये हैं।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने 16 शवों को बरामद किया है तथा सभी को अस्पताल में भेज दिया है। इसके अलावा 14 अन्य लोग झुलस गये हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।