जानलेवा हो रहा कोरोना-नए मामलों की रफ्तार थमी-मौतों का आंकड़ा 350 पार

कोरोना संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले मामलों थोड़ी राहत दिखाई दी है।

Update: 2021-03-31 06:35 GMT

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले मामलों में बुधवार को थोड़ी राहत दिखाई दी है। बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस संक्रमाण के 53480 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 41280 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घरों को लौटे हैं तो दूसरी तरफ चिंताजनक बात यह है कि मौत का आंकड़ा तीन सौ पचास के पार चला गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 से रिकॉर्ड 324 लोगों की मौत हुयी है, जिनमें सबसे ज्यादा लोगों की जान महाराष्ट्र, पंजाब तथा छत्तीसगढ़ में गयी है।

इस दौरान महाराष्ट्र में कोविड-19 से जहां 319 मरीजों की मत्यु हुयी। वहीं पंजाब में 64 तथा छत्तीसगढ़ में 35 लोगों ने जान गंवाई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,480 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 हो गयी है। वहीं इस दौरान 41,280 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,54,93,301 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 5,52,566 हो गये हैं। इसी अवधि में 354 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,62,568 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.11 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.55 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गयी है।

Tags:    

Similar News