मुजफ्फरनगर में सुरक्षा का अहसास दिलाने सड़कों पर उतरी खाकी

एसएसपी अभिषेक यादव ने शहर से देहात तक संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस फोर्स के साथ ही अर्द्धसैनिक बल तैनात कर दिया है।

Update: 2020-08-04 15:19 GMT

मुजफ्फरनगर अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर हिन्दूवादी संगठनों के जश्न की तैयारियों को देखते हुए खाकी भी चौकस हो चुकी है। आज दिनभर पुलिस और प्रशासनिक अफसर जहां सड़कों पर भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कील कांटों को दुरुस्त करते हुए दिखाई दिये तो वहीं दिन ढले पुलिस फोर्स ने पूरे जोश के साथ शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च कर जनता को यह अहसास दिलाने का काम किया कि, ''माहौल ठीक है।''




अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर से यूपी के संवेदनशील जनपदों में शुमार मुजफ्फरनगर का पुलिस फोर्स एक्टिव नजर आया। अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हुए भूमि पूजन कर नींव रखेंगे।

इस आयोजन की संवेदनशीलता को देखते हुए मंगलवार सवेरे जहां डीएम सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस फोर्स के साथ शहर से देहात तक भ्रमण पर रहे तो वहीं दिन ढलने से पहले ही शहर में पुलिस फोर्स को पूरी तरह से मुस्तैद देखा गया।



मुजफ्फरनगर में सुरक्षा का अहसास दिलाने सड़कों पर उतरी खाकी

Khoji News द्वारा इस दिन पोस्ट की गई मंगलवार, 4 अगस्त 2020

यहां पर सीओ सिटी हरीश भदौरिया के नेतृत्व में शहर कोतवाली क्षेत्र में इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने पुलिस फोर्स और अद्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया, तो वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर डीके त्यागी भी फोर्स को लेकर अपने क्षेत्र में सड़कों पर उतरे नजर आये। सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने शिव चौक से भगत सिंह रोड, हनुमान चौक, प्रेमपुरी, खालापार, मेरठ रोड पर फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा बंदोबस्त का अहसास कराया तो वहीं इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आर्य समाज रोड, महावीर चौक, प्रकाश चौक आदि क्षेत्रों में पुलिस फोर्स के साथ गश्त करते हुए लोगों को यह बखूबी संदेश दिया कि कानून व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ जैसे प्रयास किसी सूरत बख्शे ना जायेगे।




 


इस फ्लैग मार्च के साथ ही एसएसपी अभिषेक यादव ने शहर से देहात तक संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस फोर्स के साथ ही अर्द्धसैनिक बल तैनात कर दिया है।

Tags:    

Similar News