बिहार विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है झामुमो
हेमंत सोरेन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर नीतीश कुमार की सरकार को सत्ता से हटाने के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे।
रांची । झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के घटक के रूप में 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है। पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार बताया कि झामुमो बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ मिलकर नीतीश कुमार की सरकार को सत्ता से हटाने के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि झामुमो महागठबंधन का हिस्सा होगा, जिसमें राजद, कांग्रेस और सामान विचारधारा वाले अन्य दल शामिल होंगे।
झामुमो नेता ने कहा कि बिहार की 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति से काम किया जा रहा है। इन 12 सीटों में तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रूपौली, रामपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपैंती और चकाई शामिल हैं। बिहार में पार्टी के चुनाव चिन्ह (तीर-धनुष) को फ्रीज करने के मुद्दे पर झामुमो नेता कहा कि झामुमो ने पहले बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा है और इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क किया है। पार्टी अपने प्रतीक धनुष और तीर पर चुनाव लड़ने की उम्मीद कर रही है।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों में वर्तमान हेमंत सरकार के कामकाज के मॉडल का अनुसरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छह महीने पहले ट्विटर पर हेमंत सोरेन के केवल 32000 फॉलोवर थे, जो अब बढ़कर चार लाख हो गए हैं, जबकि फेसबुक पर उनके फॉलोवर की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है।