ट्रंप का हार स्वीकार न करना शर्मिंदगी भरा
डोनाल्ड ट्रंप पर निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने हमला बोला है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जल्द ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा।
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार स्वीकारने से लगातार इनकार कर रहे डोनाल्ड ट्रंप पर निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने हमला बोला है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जल्द ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा। जो बिडेन ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हाल में सम्पन्न हुए चुनाव में हार स्वीकार न करना शर्मिंदगी भरा है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के हार स्वीकार नहीं करने से सत्ता के हस्तांतरण की उनकी योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उन्होंने विश्व नेताओं से बात करनी शुरू कर दी है।
जो बिडेन ने कहा, 'सच कहूं, तो मुझे लगता है कि यह एक शर्मिंदगी भरी हरकत है और इससे राष्ट्रपति पद की विरासत को नुकसान पहुंचा है। विश्व के नेताओं के साथ मैंने अब तक जो बातचीत की है, उससे पता चलता है कि वे इस बदलाव के प्रति सकारात्मक हैं और अमेरिका के लोकतांत्रिक संस्थानों को एक बार फिर मजबूत होते देखना चाहते हैं'।