इजरायल ने साउथ लेबनान में झंडा- हिजबुल्ला की सीज फायर की डिमांड
इसराइली सैनिकों ने लेबनान के मारूश अल रास में ईडन गार्डन पार्क के खंडहरों पर इजराइल का झंडा फहरा दिया है।
बेरुत। लेबनान और हिजबुल्ला के साथ लड़ाई लड़ रहे इसराइल के सैनिकों ने लेबनान के मारून अल रास में ईरान गार्डन पार्क के खंडहरों पर अपना झंडा फहरा दिया है। इस बीच बैकफुट पर आते हुए पहली मर्तबा हिज्बुल्लाह की ओर से सार्वजनिक तौर पर सीज फायर का समर्थन करते हुए गाजा में बगैर शर्त जंग रोकने की मांग रखी है।
बुधवार को लेबनान में इजरायली हमलों के बीच हिजबुल्ला की ओर से सीज फायर की डिमांड की गई है। सीएनएन की खबरों के मुताबिक हिजबुल्ला की ओर से पहली मर्तबा सार्वजनिक तौर पर सीज फायर का समर्थन करते हुए गाजा में बिना शर्त जंग रोकने की मांग की है।
इस बीच इसराइली सैनिकों ने लेबनान के मारूश अल रास में ईडन गार्डन पार्क के खंडहरों पर इजराइल का झंडा फहरा दिया है।
उल्लेखनीय है कि हिजबुल्ला ने पिछले साल 8 अक्टूबर को हमास का साथ देते हुए इसराइल पर हमला किया था। इस घटना के 1 साल पूरे होने पर हिजबुल्ला के डिप्टी चीफ नईम कासमी ने मंगलवार को भाषण देते हुए कहा है कि हिज्बुल्लाह सीरीज फायर के लिए लेबनान संसद के अध्यक्ष नबीह बेरी की कोशिशों का समर्थन करता है।
उसका कहना है कि एक बार यदि सीज फायर हो जाता है तो फिर बाकी बची चीजों पर चर्चा की जाएगी।
हालांकि हिज्बुल्लाह पहले यह बात कहता आ रहा है कि वह इसराइल पर हमले इस समय रोकेगा जब गाजा में सीज फायर होगा।