इजराइल का गाजा की सबसे पुरानी मस्जिद पर हमला- बड़ा हिस्सा तबाह

फलीस्तीन में गाजा की सबसे पुरानी मस्जिद पर इजरायल द्वारा किए गए हमले से एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया है।

Update: 2023-12-09 05:14 GMT

तेल अवीव। फलीस्तीन में गाजा की सबसे पुरानी मस्जिद पर इजरायल द्वारा किए गए हमले से एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया है। सातवीं सदी में बनी इस मस्जिद पर इसराइल के हमले के बाद हमास ने यूनेस्को से ऐतिहासिक इमारत की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की डिमांड उठाई है। 

फिलिस्तीन के ऊपर अपना कहर बरपाने में लगी इजरायली सेना ने गाजा की सबसे पुरानी ओमारी मस्जिद पर हमला करते हुए मस्जिद के एक बड़े हिस्से को पूरी तरह से तबाह कर दिया है।इसराइल के साथ चल रही जंग में अभी तक फिलिस्तीन के भीतर 104 मस्जिदें पूरी तरह से तबाह हो चुकी है। सातवीं सदी में बनाई गई फिलिस्तीन की सबसे पुरानी ओमारी मस्जिद पर हुए हमले में बड़े हिस्से के तबाह होने के बाद अब हमास ने यूनेस्को से ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही है।

उधर इजरायली सेना को गाजा के एक स्कूल के क्लास रूम के नीचे सुरंग मिली है। इस बीच यूएनएससी में यूएई की ओर से पेश किया गया सीज फायर का प्रस्ताव खारिज हो गया है।क्योंकि अमेरिका ने युद्ध विराम के खिलाफ यूएई द्वारा रखे गए इस प्रस्ताव पर शुक्रवार को अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल कर दिया था। अमेरिका का कहना है कि सीज फायर से हमास को फायदा होगा और वह हमले के लिए सीज फायर के दौरान और अधिक हथियार जुटा लेंगे।

Full View


Tags:    

Similar News