अंतिम संस्कार तंबू पर आईएस का हमला, 13 की मौत

आतंकवादियों के हमले में 13 लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए।;

Update: 2021-07-31 07:08 GMT
अंतिम संस्कार तंबू पर आईएस का हमला, 13 की मौत
  • whatsapp icon

बगदाद। इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में अंतिम संस्कार तंबू और निकटवर्ती चौकी पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के हमले में 13 लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है। कर्नल मोहम्मद अल-बाजी ने शुक्रवार को बताया कि आईएस के आतंकवादियों ने बगदाद से करीब 80 किलोमीटर उत्तर में याथ्रिब शहर के पास अल्बु जीली गांव में एक अंतिम संस्कार के तंबू पर हमला किया। अल-बाजी ने कहा कि आईएस के आतंकवादियों ने गांव में पास की एक चौकी पर भी हमला किया जिसमें तीन पुलिसकर्मी मारे गए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल को सील कर दिया। वहीं बलाद शहर में स्थिति बलाद अस्पताल से जड़े सूत्र ने बताया कि अस्पताल में गोली लगे 13 शव आए हैं, जबकि 45 अन्य घायल लोगों को इलाज के लिए लाया गया है।

इराक की संयुक्त अभियान कमांड के एक संक्षिप्त बयान ने हमले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि विवरण बाद में जारी किया जाएगा।

प्रांतीय गवर्नर अम्मार अल-जबर ने एक बयान जारी कर इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।


वार्ता

Tags:    

Similar News