भारत का दबाव लाया रंग- मंदिरों पर हमला करने वाले को किया अरेस्ट
भारत को अभी तक आंखें दिखा रहा कनाडा अब सुलह समझौते की राह पर लौटता हुआ दिखाई दे रहा है।
नई दिल्ली। भारत को अभी तक आंखें दिखा रहा कनाडा अब सुलह समझौते की राह पर लौटता हुआ दिखाई दे रहा है। अभी तक खालिस्तान समर्थकों का समर्थन करते आ रहे कनाडा ने भारत की ओर से बनाए गए दबाव के चलते हिंदू मंदिरों पर हमला करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। 12 अगस्त को सरे स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर को अपवित्र करने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी के अभी पहचान उजागर नहीं की गई है।
कनाडा की पुलिस ने पिछले दिनों मंदिरों को अपवित्र करने की घटना में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पहली गिरफ्तारी की है। 12 अगस्त एवं 14 अगस्त को सरे स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर को अपवित्र करते हुए मंदिर के मुख्य द्वार और दरवाजे पर खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगा दिए जाने के मामले में कनाडा पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे पोस्टर में भारत के उच्चायुक्त के साथ-साथ टोरंटो एवं वैंकूवर में भारत के राजदूतों के नाम और तस्वीरों के नीचे खालिस्तान समर्थको द्वारा वांटेड शब्द लिखा गया था।