भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले को इमरान ने बनाया गृहमंत्री
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी कैबिनेट में फेरबदल किया है उन्होंने बड़बोले रेल मंत्री शेख रशीद को अब गृह मंत्री बनाया है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी कैबिनेट में फेरबदल किया है। उन्होंने बड़बोले रेल मंत्री शेख रशीद को अब गृह मंत्री बनाया है। यह वही शेख रशीद हैं, जो अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने एक बार यहां तक कह दिया था कि हम भारत पर परमाणु बम गिरा देंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, एजाज शाह से होम मिनिस्ट्री लेकर उन्हें नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट सौंपा गया है। आजम खान स्वाती अब नए रेलमंत्री होंगे। अब्दुल हफीज शेख पहले फाइनांस एडवाइजर थे, अब उन्हें यह मंत्रालय ही सौंप दिया गया है। शेख रशीद अपने विवादित बयानों को लेकर जाने जाते हैं। रेल मंत्री रहते हुए शेख रशीद ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान के पास 125 से 250 ग्राम तक छोटे-छोटे परमाणु बम हैं। इन बमों से पाकिस्तान आसानी से भारत को निशाने पर ले सकता है।