हिंदू मंदिर में फिर तोड़फोड़- दीवार पर लिखा पंजाब इज नॉट इंडिया

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में मंदिर की दीवारों पर पंजाब भारत नहीं है संदेश के साथ भारत विरोधी भित्ति चित्र बनाए गए।

Update: 2023-09-08 07:08 GMT

नई दिल्ली। अलगाववादी संगठन द्वारा भारतीय वाणिज्य दूतावास को बंद करने की धमकी देने से ठीक एक दिन पहले कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में एक और हिंदू मंदिर को तोड़फोड़ का निशाना बनाते हुए बाहरी दीवार पर भारत विरोधी बातें लिखी गई है। अलगाववादियों ने श्री माता भामेश्वरी दुर्गा मंदिर को भी अपवित्र कर दिया है। अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में श्री माता भामेश्वरी दुर्गा मंदिर को तोड़फोड़ का निशाना बनाते हुए मंदिर की बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी एवं खालिस्तान समर्थक बातें लिखी गई है।


मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना की जानकारी तुरंत रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस एवं आरसीएमपी को दी गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के मुताबिक मंदिर की दीवारों पर पंजाब भारत नहीं है संदेश के साथ भारत विरोधी भित्ति चित्र बनाए गए है। मंदिर प्रबंधन के एक सदस्य ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि भित्ति चित्रों को हटा दिया गया है और उसके ऊपर पेंट करते हुए मंदिर की अपवित्रता को खत्म करने का प्रयास किया गया है।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश कोलंबिया और ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र के मंदिरों को पिछले दिनों अलगाववादी संगठनों द्वारा अपना निशाना बनाया गया था। एसएफजे ने खालिस्तान समर्थक तत्वों से शुक्रवार को वेंकूवर वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आह्वान किया है।

Full View

Tags:    

Similar News