उडान भरने के कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त- दो की गई जान
एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई और एक लापता है;
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के मारा द्वीप में तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई और एक लापता है।
मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर बुसान के लिए उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक सदस्य को बचा लिया गया तथा एक अन्य सदस्य लापता हो गया। बताया जा रहा है कि "अमेरिकी हेलीकॉप्टर सिकोरस्की एस -92 शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार 13ः32 बजे मारा से 370 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें चार लोग सवार थे। लापता सदस्य को ढुंढने के लिए नए नौसेना के युद्धपोत, तट रक्षक नौकाओं और निजी मछली पकड़ने वाली निजी नौकाओं और जहाजों का लगाया है।