सुनाई मौत की सजा- फफक कर रो पड़ी 9 बच्चों की मां- करती थी ये काम
कई देशों के ड्रग्स के मामलों को लेकर अलर्ट है। ड्रग्स खरीदने व बेचने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
नई दिल्ली। कई देशों के ड्रग्स के मामलों को लेकर अलर्ट है। ड्रग्स खरीदने व बेचने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। एक मामला ड्रग्स को लेकर सामने आया है, यह मामला मलेशिया के एक शहर का है। कोर्ट ने एक महिला को ड्रग्स बेचने के मामले पर मौत की सजा सुनाई है।
मिली जानकारी के अनुसार मलेशिया के एक तवाउ शहर में एक महिला के पास से ड्रग्स मिला है। बताया गया कि महिला ड्रग्स बेचती है। इस मामले को लेकर कोर्ट में काफी दिनों तक बहस चली और हाईकोर्ट में विगत सप्ताह ही न्यायाधीश अलवी अब्दुल वहाब ने हेरुन जलमानी ने महिला को मौत की सजा सुनाई। बताया जा रहा है कि महिला के 9 बच्चे हैं और मछुआरे के रूप में काम करती है।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब महिला को मौत की सजा सुनाई गई तो वह फफक-फफक कर रोने लगी और रोते हुए अदालत में ही गिर गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद कोर्ट में मौत की सजा पर काफी बहस भी हुई। वीडियो में महिला के हाथ में हथकड़ी लगे कोर्टरूम की ओर जाती दिखाई दे रही है।
आलोचकों का कहना है कि देश की हाशिए पर रहने वाली कमजोर महिलाओं पर यह विशेष तौर पर यह सजा भारी पड़ रही है। मलेशिया में ऐसे मामलों को मौत की सजा पाने वाली महिलाओं में इसे रोजगार की तरह क्यों लिया जाता है, इस पर चर्चा करनी चाहिए। यह भी आरोप है कि ऐसी महिलाओं की कमजोरी सामाजिक और आर्थिक वास्तविकताओं को ध्यान में रखने में कामयाब नहीं हो पाये हैं।
गौरतलब है कि मलेशिका में किसी के पास अगर ड्रग्स प्राप्त होता है तो उस पर हर्जाना लगा दिया जाता है। अगर कोई व्यक्ति ड्रग्स बेचता है तो उसे सजा-ए-मौत सुनाई जाती है। मलेशियाई कानून के अंतर्गत 50 ग्राम से ज्यादा मेथेम्फेटामाइन रखने वालो को मौत की सजा का अनिवार्य सामना करना पड़ रहा है।