लड़ाई के बीच हमास ने छोड़े 25 बंधक - अब 4 दिन के लिए हुआ युद्ध विराम
इजरायल और हमास के बीच चल रही भीषण लड़ाई के बीच आज संघर्ष विराम के तहत हमास ने 25 बंधकों को रिहा कर दिया है।
नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच चल रही भीषण लड़ाई के बीच आज संघर्ष विराम के तहत हमास ने 25 बंधकों को रिहा कर दिया है।
गौरतलब है कि हमास के इजरायल पर हमले के बाद से इजरायल और हमास के बीच खतरनाक लड़ाई चल रही थी। इस लड़ाई में हमास ने हमले के दौरान इजरायल तथा अन्य देश के नागरिकों को बंधक बनाकर हमास में ले आए थे। इसके बाद से इजरायल ने हमास पर भयंकर हमला किया हुआ है।
इसी बीच काफी कोशिश के बाद आज इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम लागू हुआ। चार दिन के लिए लागू हुए इस युद्ध विराम में हमास ने पहली बार 25 बंधकों को रिहा कर दिया है। इनमें जहां 13 इजरायली नागरिक हैं तो वही थाईलैंड के भी 12 नागरिक शामिल हैं। इस समझौते के तहत इजरायल भी बंदी बनाए गए फिलिस्तीनी नागरिकों को रिहा करेगा। हमास ने 25 बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है।