व्यक्ति की जीभ पर उगे बाल- सामने आया चौंकाने वाला मामला

मेडिकल साइंस की दुनिया में चौंकाने वाली बीमारियां सामने आती रहती है;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-03-14 14:36 GMT
व्यक्ति की जीभ पर उगे बाल- सामने आया चौंकाने वाला मामला
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। मेडिकल साइंस की दुनिया में चौंकाने वाली बीमारियां सामने आती रहती है। एक ऐसी बीमारी सामने आई, जिसे शायद आपने पहली बार ही सुना होगा, इस बीमारी का नाम है ब्लैक हेयर टंग सिंड्रोम। इस बीमारी में जीभ पर बाल भी उगने लगते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी गई है। स व्यक्ति की उम्र करीब पचास साल है। व्यक्ति की जीभ काली पड़ गई थी, जिसके बाद उसने डॉक्टर को दिखाया। एक्सपर्ट्स ने व्यक्ति की जीभ देखकर ब्लैक हेयर टंग सिंड्रोम बताया है। उनका कहना है कि यह ब्लैक हेयर एक प्रकार से अस्थायी और हानिरहित कंडीशन है। उनका कहना है कि यह डेड स्किन सेल्स टेस्ट बड्स समेटने वाले पैपिले पर जमने लगती है। इसमें यीस्ट, तम्बाकू, खाना और अन्य चीजे जमने लगती है। उनका कहना है कि यह बीमारी ज्यादातर खुद ठीक हो जाती है। उनका कहना है कि ब्लैक हेयर टंग सिंड्रोम में जीभ का रंग पीला, काला, सफेद, डार्क ब्राउन जैसे दिखने लगता है। इतना ही नहीं स्वाद में भी गडबडा जाती है और जीभ पर बाल उगने लगते हैं।

Tags:    

Similar News